6 फरवरी (6 February Day)को स्वर कोकिला भारत रत्न (Bharat Ratna)लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की पहली पुण्य तिथि (Death Anniversary) है. 2022 में उनका निधन (Death) हो गया था. संगीत की दुनिया (Music World) उनको महान गायिका (Singer) मानती है. देशभक्ति (Patriotism) से लेकर हर तरह के गाने उन्होंने गाए और उनके गाने काफी हिट हुए. अंत समय तक उनके सुर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं आया. लता मंगेशकर ने अपनी पूरी जिंदगी गायकी को दे दी थी. उनके जीवन से जुड़ी कई कहानियां हैं. जिसमें से बहुत सारी कहानियां लोगों को मालूम है. वहीं कई कहानियों (Untold Story) के बारे में लोग नहीं जानते हैं. उनकी जीवन की एक अद्भुत कहानी है जो उनके सपने से जुड़ी थी. कहते हैं उन्हें रोज एक सपना आया करता था. जिसका जिक्र उन्होंने अपनी मां से किया. ये आश्चर्य से भर देने वाली बात है कि आगे चलकर उनका वो सपना पूरा हो गया था.
lata mangeshkar,6 february day,lata mangeshkar death anniversary,6 february day special in india,6 february,lata mangeshkar death date,6 february ko kya hai,6th february,लता मंगेशकर,5 february ko kya hai,लता मंगेशकर पुण्यतिथि,6 february dinvishesh,lata mangeshkar photo,death anniversary of lata mangeshkar,lata mangeshkar death,6 फरवरी का इतिहास,lata mangeshkar punyatithi,oneindia hindi, वनइंडिया हिंदी,oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#LataMangeshkar
#DeathAnniversary
#6FebruaryDaySpecialinIndia